उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में आज कांवरियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए पुलिस विभाग के उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती व पुलिस उपायुक्त यातायात अभिनव त्यागी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले कांवरियों के लिए रास्ते में आने जाने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कांवरियों के आने जाने के मार्ग में पडने वाले मोड व डायवर्जन पॉइंट मंदिरों एवं विश्रामलय से संबंधित चीजों का निरीक्षण तथा संबंधित थानाध्यक्ष व यातायात निरीक्षकों को उचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया तथा रास्ते में आने जाने वाले कांवरियों से उनकी समस्याओं को सुनकर उसका तत्काल निराकरण भी कराया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था मुहैया कराई गई है और प्रशासन विभाग को निर्देशित किया गया है कि कांवड़ियों को कावर ले जाने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त ने पुलिस विभाग के आला अधिकारी को कांवरियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशक भी किए कांवरियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।
संवाददाता/ संजीत मिश्रा