Home » दुर्घटना » तलाब पर बांस कोठी होने से आए दिन दे रहा मौत का दावा

तलाब पर बांस कोठी होने से आए दिन दे रहा मौत का दावा

संवाददाता / शिवम् गुप्ता

(UP) जनपद / प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। ग्राम सभा गयासपुर काली भगत पुरवा पीड़ित ने बांस की कोठी को हटाने के लिए तहसीलदार को दिया तहरीर तहसीलदार ने हल्का लेखपाल को दिया आदेश लेखपाल ने कहा कि कुंडा विद्युत जेई का कार्य है तार के नीचे से बांस को हटाना जो कि मेरा काम है वहां आकर बताना है तलाब में पीड़ित ने जेई के पास गया उसके बाद जेई साहब ने अभी तक आश्वासन देते आ रहे हैं जोकि बच्चे बांस के पास खेलते रहते हैं और बांस छत पर भी है।

जब बांस पीड़ित काटने को जाता है तब दबंग लोग महिलाओं को आगे करके sc-st में फसाने को धमकी देता है। पीड़ित के परिवार मैं एक बकरी बांस के कोठी में करंट उतरने से मौत हो गई पीड़ित अब जाए तो जाए कहां या तो मौत के मुंह में या घर के अंदर।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS