प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत श्रृंगवेरपुर धाम में रविवार को होगी श्रृंगवेरपुर धाम में मासिक बैठक श्री राम कथा श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली निषादराज की नगरी श्री सीता राम केवट मिलन स्थली मां भगवती गंगा जी के तट पर श्रृंगवेरपुर धाम मैं प्रतिमाह के क्रम में श्रावण मास कृष्ण पक्ष अष्टमी 9 जुलाई दिन रविवार को सायंकाल 3:00 बजे से रामायण सर्किट के अंतर्गत भारत सरकार व उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पर्यटक सुविधा केंद्र मैं श्री राम कथा का भव्य आयोजन रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम द्वारा संचालित श्री राम कथा शोध संस्थान के माध्यम से आयोजित किया जाएगा
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया श्री राम कथा व्यास गद्दी को बाल व्यास सनातन संस्कृति जनकल्याण समिति व श्री राम कथा शोध संस्थान के अध्यक्ष अतुल जी महाराज सुशोभित करेंगे जिनके द्वारा आए हुए भक्तों को श्री राम कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होगा इस अवसर पर अनेकानेक संत महात्माओं समाजसेवी कार्यकर्ताओं प्रशासनिक कर्मचारियों अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनमानस व श्रद्धा मई माताओं बहनों का आगमन होगा साथ ही सायंकाल मां भगवती गंगा जी के विशेष आरती का भी आयोजन श्री महाराज जी की सम्मानित उपस्थिति में किया जाएगा
इस अवसर पर रामायण मेला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सिया राम सरोज श्री राम कथा के संयोजक विनय कुमार अग्रवाल बलराम सिंह कृष्ण चंद्र पांडे अमित द्विवेदी प्रतिमा मिश्रा आदि ने क्षेत्रीय जनों से भारी संख्या में पधार कर श्री राम कथा का श्रवण लाभ प्राप्त करते हुए श्रृंगवेरपुर धाम की मुख् वती मां भगवती गंगा जी की आरती में शामिल होने के लिए अपील किया है।
संवाददाता/ संजीत मिश्रा