Home » पर्यावरण » कृषक इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया

कृषक इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया

मेरठः मवाना के ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज में शासन के वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में सागौन, अमरूद, नींबू आदि के 400 पौधे रोपित किए गए।

सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मवाना अखिलेश कुमार यादव, एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक, जिला पंचायत सदस्य, मेरठ अरूण चौधरी,पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि, मवाना ब्लॉक प्रमुख योगेश प्रधान प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दर्शन लाल शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया।

उपजिलाधिकारी मवाना अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है। बिना वृक्षों के सृष्टि के अस्तित्व का होना ही असम्भव है। हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक ने कहा कि हमारे दैनिक उपभोग की अत्यधिक वस्तु जैसे, कागज, दवाई, फर्नीचर, फल, फूल आदि हमें पेड़ों से ही प्राप्त होते हैं अतः वृक्षों के अत्यधिक दोहन को मद्देनजर रखते हुए हमें अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए।

प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण करना ही काफी नहीं है। किसी भी पेड़ को लगाने के पश्चात उसकी अपने परिवार के सदस्य की भांति उसकी देखरेख करना भी हमारा दायित्व है। वृक्षारोपण करने के लिए धन की भी आवश्यकता नहीं है आवश्यकता है तो अपनी आदत बदलने की जैसे हम आम, जामुन आदि फल खाते हैं तो उनकी गुठलियों को कचरे में न फेंक कर मिट्टी में रोपित कर हम बहुसंख्य वृक्षारोपण कर सकते हैं। हम सभी को ज्ञात है कि आक्सीजन हमारे जीवन सुरक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। आक्सीजन को हम किसी ओर माध्यम से प्राप्त नहीं कर सकते जिसका उदाहरण हम कोरोना काल में देख चुके हैं। अतः स्वयं एवं अपनी आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण के माध्यम से स्वस्थ वातावरण प्रदान कर हम सृष्टि संरक्षण में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य चौ0नरेशपाल, विनोद लाम्बा, डिम्पल चौधरी, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News