Home » पर्यावरण » महुआ के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली:पेड़ से देर तक निकलता रहा धुआं

महुआ के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली:पेड़ से देर तक निकलता रहा धुआं

कौशांबी: सराय अकिल थाने के भगवानपुर गांव में रविवार की बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से महुआ के पेड़ में आग लग गई। जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। पहले लोग समझ ही नहीं पाए। जब पता चला कि बिजली गिरी, तो फिर मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी। देर तक महुआ के पेड़ जहां बिजली गिरी थी, वहां पर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

हल्की बूंदाबांदी के बीच गूंजी तेज आवाज

रविवार को बीती रात मौसम खराब रहा। आसमान पर गहरे बादल छाए रहे। बीच बीच मे बूंदाबांदी होती रही। इस बीच देर रात के समय तेज आवाज गूंजी और आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी। गरिमत यह रही कि उस समय पेड़ के आसपास कोई नहीं था।

गांव के संदीप यादव लाला,व मुन्ना यादव, जियालाल, आदि ने बताया कि देर रात के समय तेज बादल गरजा। जिससे रात में सोए लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। जब पता चला कि पेड़ पर बिजली गिरी है, तो वहां लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। काफी देर तक मोहल्ले में धुआं धुआं रहा गरिमत यह रही की कोई जानमाल का नुक़सान नहीं हुआ लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

रिपोर्टर अमित कुमार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।