Home » स्वास्थ्य » पार्षद द्वारा कराया गया पाइल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा आयुर्वेदिक निशुल्क इलाज

पार्षद द्वारा कराया गया पाइल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा आयुर्वेदिक निशुल्क इलाज

 प्रयागराज जिले के मलाक हरहर वार्ड नंबर 39 के पार्षद आरती मौर्या पत्नी प्रमोद मौर्या द्वारा आज अपने वार्ड नंबर 39 की सम्मानित जनता का इलाज करवाने के लिए अपने कार्यालय पर पाइल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिल के द्वारा आयुर्वेदिक इलाज निशुल्क कराया गया।

निशुल्क इलाज कराने का उनका उद्देश्य सभी गरीब का भी भला हो सके जो हॉस्पिटल नहीं जा सकते पैसा ना होने की वजह से उनका इलाज कराने के लिए अपने कार्यालय पर भी हॉस्पिटल चलवा रही है।

पार्षद आरती मौर्या इनके कार्य की चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों में एक आम चर्चा चल रही है कि पहली बार मलाका में पार्षद का चुनाव हुआ और जो पार्षद हम जनता जनार्दन द्वारा चुनी गई हैं उनके कार्य से हम जनता बहुत ही संतुष्ट हैं। और जब से पार्षद हुई हैं तब से मलाक हरहर में विकास की जैसे बयार चल पड़ी है जहां भी देखो कुछ ना कुछ कार्य हमेशा चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में हम लोग पार्षद जी के साथ थे है और रहेंगे।

संवाददाता: संजीत मिश्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News