जशपुर – कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में छूटे हुए हितग्राहियों विगत दिवस 03 जुलाई 2023 को अभियान चलाकर एक दिवस में 27585 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमें से बगीचा विकासखंड में सर्वाधिक 6768 कार्ड बनाया गया है।
पत्थलगांव विकासखण्ड अंतर्गत् ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुरलीधर साहू के द्वारा सबसे अधिक 166 एवं च्वाईस सेंटर संचालक अल्फाज हुसैन के द्वारा बगीचा विकासखण्ड के कवई ग्राम पंचायत में 250 आयुष्मान कार्ड बनाया।
आपको बता दें कि जिले में अब तक लगभग 7 लाख 20 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। अब तक जिले के 67,044 हितग्राहियों के द्वारा विभिन्न बीमारियों में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क ईलाज प्राप्त किया है। वही 60 हितग्राहियों द्वारा राशि 11837192 का ईलाज मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 5 लाख से अधिक की बीमारी का ईलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांसाबेल में 87.87 प्रतिशत, दुलदुला 84.00 प्रतिशत, फरसाबहार 83.57 प्रतिशत, कुनकुरी 83.71 प्रतिशत, पत्थलगांव 83.14 प्रतिशत, जशपुर 81.37 प्रतिशत, बगीचा 77.08 प्रतिशत एवं मनोरा 74.08 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। अब भी लगातार ग्रामीण उद्यमी ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, एनआरएलएम के अंतर्गत स्वास्थ्य सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव में घर-घर घूम कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
1 thought on “जशपुर जिले में अब तक लगभग 7 लाख 20 हजार लोगों का बनाया जा चुका है आयुष्मान कार्ड…..”
Hello colleagues, pleasant article and good arguments commented
here, I am truly enjoying by these.