उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के ब्लाक श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत मंसूराबाद,महेशगंज, नवाबगंज, इत्यादि मार्केट में सब्जी के साथ मुक्त मिलने वाली मिर्ची के भाव आसमान पर पहुंच गया है ।₹10 का ढाई सौ ग्राम मिलने वाली मिर्ची आज 50 से ₹60 का ढाई सौ ग्राम बिक रहा है। लाल टमाटर 130 से 150 रुपए किलोग्राम,नेनुआ, पालक, बैगन,भिंडी, करेला 70 से ₹80 किलोग्राम बिक रहा है।
वहीं पर सब्जी उगाने वाले किसानों का कहना है कि बरसात की वजह से सब्जी की खेती खराब हो गई है ।जिसके कारण सभी सब्जियों के रेट आसमान पर चढ़ने लगे हैं। निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों का महंगाई की वजह से पेंट की जेब ढीली हो गई है ।लोगों का कहना है तड़का लगाने वाला जीरा ₹160 का 250 ग्राम, मिर्चा ₹60 का 250 ग्राम,लहसुन सभी के रेट सुनकर लोगों के दिमाग का तड़का लग गया है।
लोगों की थाली में बगैर तड़का वाली सब्जी,पानी वाली अरहर दाल,बिन अदरक की गरमा गरम चाय, मजबूरी की घूंट लोग बड़े आनंद के साथ ले रहे हैं।
संवाददाता उमेश चंद्र साहू
इसे भी पढ़ें डिजिटल सर्वेक्षण पायलट प्रोजेक्ट का तीन दिन में करे पूर्ण-जिलाधिकारी