Home » दुर्घटना » तालाब में डूबने से कक्षा एक के छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

तालाब में डूबने से कक्षा एक के छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कुंडा, प्रतापगढ़: हथिगवां थाना क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक स्कूल खिदिरपुर स्कूल के पास स्थित तालाब में डूबने से कक्षा एक के छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव निवासी संदीप कुमार सरोज का 6 वर्षीय पुत्र अभी कुमार सरोज कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय खिदिरपुर में कक्षा एक का छात्र था।

अभी कुमार सरोज अपने साथियों के साथ विद्यालय के बगल स्थित तालाब के किनारे वह सुबह लगभग 11 बजे के आस पास शौच के लिए गया था।जिससे फिसलकर वह गहरे पानी में चला गया।जब तक उसके साथी स्कूल आकर घटना के बारे में आकर बताते तब तक अभी की डूबकर मौत हो गई।

घर सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पिता संदीप कुमार सरोज और खुशी के पास दो बेटियां नव्या और दिव्या है।इस तरह आकस्मिक दुर्घटना से इकलौते बेटे अभी कुमार सरोज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

स्थानीय पुलिस मृतक छात्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ज्वलंत सवाल उठना स्वाभाविक है क्या स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में शौचालय नहीं है,यदि विद्यालय में बच्चों के लिए शौचालय उपलब्ध है तो बच्चा स्कूल के बाहर शौच के लिए क्यों गया? विद्यालय के नजदीक तालाब है तो स्थानीय जन प्रतिनिधि ने सुरक्षात्मक घेरा क्यों नहीं बनवाया?आदि ज्वलंत प्रश्नों की जांच हो और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हो।

पिता संदीप कुमार सरोज ने स्कूल प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्च बेसिक शिक्षाधिकारियो एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जांच कर दोषियों के खिलाफ़ कठोर विधिक कार्यवाही की मांग किया है।

रिपोर्टर शिवम गुप्ता

इसे भी पढ़ें श्रृंगवेरपुर घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS