टहरौली: झांसी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टहरौली द्वारा नशा मुक्ति एवं जल जन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित भाई बहनो को नशा न करने एवं जल का सदुपयोग करने का संकल्प करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बी के कविता दीदी (केंद्र प्रभारी गुरसराय ) के ईश्वरीय वचनों से हुई जिसमें उन्होंने कहा आज समय अनुसार मानव दिन प्रतिदिन नशे का आदी होता जा रहा है, जिससे घर परिवार में कलह कलेश बढ़ता जा रहा है और इन समस्याओं का निवारण केवल ईश्वरीय भक्ति है।
इसी क्रम में बी के पूजा दीदी केंद्र प्रभारी टहरौली ने कहा नशा सचमुच में नाश का कारण है, इससे बचने के लिए हम प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करें। साथ ही विशाल ब्रह्माभोजन का भी आयोजन किया गया और अंत में सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी के कल्याणी दीदी, बी के दीक्षा दीदी, राधा बहन, मनु, शुभी ,प्रदीप ,उमा शंकर सोनी (आचार्य जी), गिरीश सोनी, विशाल सोनी, सुरेंद्र सेन, भूपेंद्र चौहान बजरंग दल, मुन्ना भाई, सौरव लक्ष्यकार ,भूपेंद्र साहू, सुनील गुप्ता, सुल्टू साहू, रेश्मा चौहान, धनकुँवर चौरसिया, मानकुँवर चौरसिया,उर्मिला चौरसिया, गोमती कुशवाहा, नैनावती, द्रौपदी, सुधा, सीमा गुप्ता, कमल सोनी, ब्रजलता गुप्ता, मालती आर्य ,मखन आर्य ,रामकलि आर्य , भावना सोनी एवं भजन मंडली की महिलाएं आदि सम्मिलित रहीं l
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें श्रृंगवेरपुर घाट पर किया गया अंतिम संस्कार