सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम काफिले के साथ अचानक मेरठ पहुंच गए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी थे। मोदीनगर में सीएम योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए। इस दौरान योगी-योगी के नारे लगने लगे। सीएम ने मुस्कराते हुए हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। करीब 8-10 मिनट बाद यहां से चले गए।
इससे पहले हेलिकॉप्टर से प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अफसर आसमान से कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए। मेरठ से बरनावा तक की सड़क फूलों से लद गई। कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी।
वहीं, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कांवड़यों की भारी भीड़ है। यहां कांवड़ के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी भीड़ में दिल्ली का एक परिवार और अमेरिका का यात्री आकर्षण का केंद्र बना है। दिल्ली का परिवार हरिद्वार से जल उठाकर 243 KM की दूरी पैदल तय कर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगा। वहीं, एक अमेरिकी नागरिक मैरान भी कांवड़ लेने आए हैं।
संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी
इन्हें भी देखें प्रयागराज की बिटिया ने कनाडा में किया कमाल