Home » क्राइम » इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 20 छात्रों पर दर्ज हुआ केस

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 20 छात्रों पर दर्ज हुआ केस

प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 2 दिन पहले हुए हंगामा और तोड़-फोड़ मामले में 20 छात्रों के खिलाएफआईआर दर्ज हुई है। इनमें छह नामजद हैं। चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह की शिकायत पर कर्नलगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 20 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 6 छात्रों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। चीफ प्रॉक्टर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की थी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। छात्रनेता अजय सिंह सम्राट को मामले में मुख्य आरोपी बताया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय के मीडिया स्टडीज के छात्र की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने कैंपस में हंगामा किया था।

जानकारी के मुताबिक, मामले में 20 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें छह नामजद हैं। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह की शिकायत पर कर्नलगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है। मामले में छात्र नेता अजय सिंह सम्राट मुख्य आरोपी बनाए गए हैं।

दरअसल, बीती 12 जुलाई को मीडिया स्टडीज के छात्र आशुतोष की वाटर कूलर से पानी पीने के बाद मौत हो गई थी। इसे लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि छात्र को समय पर इलाज की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे उसकी जान चली गई। मामले में मृतक छात्र के पिता ने वीसी और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के बाद कर्नलगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है।

रिपोर्टर विमल मिश्रा प्रयागराज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News