Home » क्राइम » प्रयागराज जंक्शन पर 6 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज जंक्शन पर 6 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज जंक्शन पर 6 किलो गांजा जब्त तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

जनपद प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा बेचने वाले तीन युवकों को पकड़ा है। तीनों 6 किलो अवैध गांजा लेकर प्लेटफार्म पर मौजूद थे। ऑपरेशन नार्कोज के तहत चल रही टीम ने तीनों संदिग्ध अवस्था में पाए गए। प्लेटफार्म नंबर 2 पर तीनों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उनके पास से 6 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह इस गांजे को यात्रियों को बेचते हैं। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। तीनों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

प्रयागराज में जीआरपी ने जिन तीन अभियुक्तों को पकड़ा है उसमें से एक युवक उड़ीसा का रहने वाला है। इसका नाम बबलू नाथ पुत्र बाबुलनाथ (19 वर्ष) निवासी खुदडा, थाना खुदडा जिला खुर्दा उड़ीसा का निवासी है। इसी तरह आदित्य कुमार पुत्र सहदेव सविता (22 वर्ष) निवासी मोहल्ला नई बाजार कस्बा खागा थाना खागा जिला फतेहपुर और अंकुश यादव पुत्र स्व. राजेश यादव (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला नई बाजार कस्बा, थाना खागा, जिला फतेहपुर का निवासी है। तीनों एक साथ मिलकर इस अवैध धंधे में संलिप्त थे।

रिपोर्टर रमेश यादव

अखबार 14 जुलाई 2023

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News