Home » राष्ट्रीय » युवा कौशल विकास योजना की शुरुआत कब हुई, आइए जाने

युवा कौशल विकास योजना की शुरुआत कब हुई, आइए जाने

युवा कौशल विकास योजना की शुरुआत कब हुई थी आइए जाने संक्षिप्त विवरण

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 15 जुलाई 2015 को पहले विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर भारत में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई थी। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

इस योजना के तहत सरकार की तरफ से देश के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नि:शुल्क में औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वो रोजगार प्राप्त कर सकें. 14 से 35 साल के युवा इस मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण के लिए तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। कोर्स पूरा करने के बाद सरकार की ओर से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। ये सर्टिफिकेट देशभर में मान्य है।

इस सर्टिफिकेट के बाद युवा देशभर में स्किल्स के आधार पर कहीं भी रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना काल से पहले करीब 3231 युवाओं को इस मिशन के जरिए ट्रेनिंग दिलाई गई और 2778 को रोजगार दिया गया। फिलहाल कोरोना के चलते ये मिशन बंद पड़ा है।

रिपोर्टर रमेश यादव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News