Home » क्राइम » मरियाडीह कछार में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर हत्या

मरियाडीह कछार में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर हत्या

मरियाडीह कछार में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर हत्या

प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह निवासी साहिल पढ़ाई के साथ-साथ पशुपालन करता था। कुछ महीने पहले ही उसने मरियाडीह की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद युवती के परिवारवालों से विवाद भी हुआ और इसके बाद रंजिश बढ़ती ही गई।

साहिल का फुफेरा भाई अबू साद भी इस शादी से नाराज था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे साहिल पशुओं के लिए चारा लाने कछार में गया था। फुफेरे भाई अबू साद उर्फ तेना ने अपने साथियों संग साहिल को घेर लिया और शादी के मसले पर ही झगड़ा करने लगा। अबु ने साथियों संग साहिल को जमकर पीटा और फिर गोली मार दी। हथियार की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो साहिल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। लोगों ने साहिल के घरवालों को जानकारी दी। आनन-फानन में घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे और साहिल को लेकर एसआरएन अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में साहिल ने दम तोड़ दिया।

गंगा-यमुना का जल स्तर, प्रशासन हुआ अलर्ट

घरवालों ने अबू साद और उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुरामुफ्ती थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। अबु के कुछ करीबियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही हैं। पूछ-ताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर – रमेश यादव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS