प्रयागराज जिले बरसात न होने से किसान काफी दुखी हैं धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर वहीं नहर में भी पानी नहीं आ रहा है जिससे किसानों के हाथ केवल निराशा लग रहा है बरसात भी छिटपुट कहीं हो रही है धूप इतनी तगड़ी हो रही है कि किसान दिन में पानी लगाता है 2 दिन में पानी सूख जाता है और फसल भी सूखने लगती है अगर हफ्ते 10 दिन बारिश और नहीं होगी तो धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाएगी ऐसे में किसान के लिए कोई भी सहारा हाथ नहीं लग रहा है जहां नहर है वहां नहर में भी पानी नहीं आ रहा है जिससे किसान क्या करें किसान अब मजबूर हो गए हैं।
आज किसानों से वार्ता होने पर किसानों द्वारा या जानकारी दी गई कि इतनी लागत लगाकर हम लोग फसल तैयार करते हैं और जब सिंचाई का समय आया बारिश का इंद्रदेव भी हम लोगों से रुष्ट हो गए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है तगड़ी बारिश ना होने की वजह से हम लोगों की धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है और जहां नहर का सहारा है।
लोग बोले- जान हथेली पर लेकर चलते है, कब कहां डूब जाए कुछ पता नहीं
वहां नहर में पानी नहीं आ रहा है जिससे वहां के किसानों की फसल खराब हो रही है इस चीज के लिए ना उच्च अधिकारी ध्यान दे रहे हैं ना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी चीज संज्ञान में लिया जा रहा है जिससे किसान बेहद दुखी हैं वही किसान की फसलों को अगर देखा जाए तू इतने सस्ते रेट पर इनकी फसल बिकती है की लागत निकलना मुश्किल हो जाता है ऐसे में किसान क्या करें।
संवाददाता संजीत मिश्रा