Home » क्राइम » कार्य कराए बिना प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान

कार्य कराए बिना प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान

मनरेगा से नाली का कार्य कराए बिना प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत माधवपुर चांधन उर्फ घाटमपुर ग्राम सभा के उधौपुर गांव में बिना नाली निर्माण कराए मनरेगा से प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से कराया गया भुगतान।

आपको बताते चलें उधौपुर गांव में नईमुद्दीन के खेत से सी ब्लू के खेत तक नाली खुदाई का कार्य कराया गया जिसका भुगतान 2/12/2022 को 18531 रूपये भुगतान कराया गया। दूसरा उधौपुर में नईमुद्दीन के खेत से कब्रिस्तान तक नाली की खुदाई का कार्य जिसका भुगतान 17/12/2022 को 16614 रुपए का भुगतान कराया गया जिस नाली का खुदाई कराकर प्रधान द्वारा भुगतान कराया गया उस नाली का कोई भी कार्य मौके पर नहीं हुआ है केवल प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा कागज कोरम पूरा किया गया है।

ये भी पढ़ें– दबंग व्यक्तियों द्वारा थाने की पुलिस के सामने जान से मारने की दी धमकी

प्रधान और सेक्रेटरी की मिली भगत से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए योजनाएं दी जाती हैं लेकिन योजनाएं केवल पेपर पर ही रहती हैं अब देखना है उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है जनता में चर्चा का विषय है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS