Home » सूचना » मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

लालगोपालगंज में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक जिसमे पूर्व की भांति इस वर्ष भी पुरानी परंपरा से मनाया जाएगा मोहर्रम

संवाददाता फूलूद अहमद

लालगोपालगंज प्रयागराज: मोहर्रम को लेकर नगर पंचायत के चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में आये हुए लोगों को उप जिलाअधिकारी व अप्पर पुलिस आयुक्त ने कस्बा वासियों साथ बैठक कर आगामी त्योहार मोहर्रम में आने वाली समस्याओं को जाना और संबंधित विभाग को रास्ते में होने वाली बाधा को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करवाने का आदेश दिया है।

इन्हें भी देखें: कार्य कराए बिना प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान

बैठक में उपस्थित लोगों ने बिजली पानी साफ सफाई अधिकारियों के समक्ष उठाया जिसमें वार्ड नंबर 14 निवासी अनवार अहमद ने कर्बला प्रांगण में अवैध बालू विक्रय के मुद्दे को उठाया जिस पर थाना अध्यक्ष नवाबगंज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को आदेशित किया कि कर्बला मैदान वा आस-पास बालू लदी हुई ट्रेक्टर ट्रॉली नहीं दिखनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी गणेश कुमार कनोजिया ने किया। संचालन थाना प्रभारी नवाबगंज अनूप सिंह ने किया। उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अध्यक्ष पति तथा बैठक में उपस्थित लिपिक कृष्ण कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ-सफाई चूना छिड़काव तथा मोबाइल टायलेट आदि सारी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना आपका काम है इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिए तथा लोगों की ओर से कोई शिकायत नही आनी चाहिए। बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि ताजिया जुलूस के रास्ते में कोई तार या केबल ढीला लटकता हुआ नही दिखना चाहिए। इसी बीच निंदूरा गांव में ताजियादारी को लेकर मुद्दा गरमाया रहा जिसमें पुराने ताजियादार को हटाए जाने कि मांग मोहल्ला वासियों ने किया तथा नए ताजियादार के समर्थन में मोहल्ला वासियों द्वारा दिया गया समर्थन पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जिस पर निर्देश देते हुए कहा कि पहले आप लोग आपस में सुलह समझौता कर लें किंतु कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। शासन के आदेश का हवाला देते हुए अपर पुलिस आयुक्त ने दिशा निर्देश दिया कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी जैसे बरसों से त्योहार होते आया है ठीक उसी प्रकार से त्यौहार मनाया जाएगा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News