Download Our App

Follow us

Home » टेक्नोलॉजी » आपके फोन पर भी आया है दूरसंचार विभाग का इमरजेंसी अलर्ट, जानें सरकार ने क्या कहा?

आपके फोन पर भी आया है दूरसंचार विभाग का इमरजेंसी अलर्ट, जानें सरकार ने क्या कहा?

दूरसंचार विभाग की ओर से कहा गया है कि यह एक टेस्ट मैसेज था। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल था ताकि बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

यदि आपके फोन पर भी आज यानी 20 जुलाई को इमरजेंसी अलर्ट आया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज सुबह करीब 10 बजे कई लोगों के फोन पर “Emergency Alert: Severe” मैसेज आया है। इस मैसेज के साथ एक और मैसेज लिखा हुआ था जिस पर लोगों ने ध्यान दिया ही नहीं।

ये भी पढ़ें- रातभर घर में नाचते रहे नाग-नागिन: घर वालों को घुसने तक नहीं दिया

दरअसल यह मैसेज दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भेजा गया था। दूरसंचार विभाग की ओर से कहा गया है कि यह एक टेस्ट मैसेज था। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल था ताकि बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

अपने फोन में कैसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट?

आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है ताकि आपात स्थिति में लोगों को किसी आपदा के लिए सतर्क किया जा सके। यदि आपके फोन में अलर्ट की सेटिंग ऑन नहीं है तो आप इसे ऑन कर सकते हैं।

यदि आपके पास आईफोन है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर Notifications पर क्लिक करें और Government Alerts को ऑन कर दें या फिर आपको ऐसे अलर्ट नहीं चाहिए तो इसे ऑफ कर दें।

एंड्रॉयड फोन में भी इस सेटिंग को ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर Safety and Emergency पर क्लिक करना होगा और Wireless emergency alerts पर क्लिक करके इसे ऑन या ऑफ करना होगा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा