Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » दिल्ली: जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत

दिल्ली: जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत

रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इससे युवक की मौत हो गई. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था। सक्षम ने बीटेक कर रखा था। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे जब सक्षम एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित किया

सक्षम ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद रेस्ट के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच में बैठा था। तभी वह पीछे की ओर गिर गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. जिम में वर्कआउट कर रहे अन्य लोगों ने तुरंत ट्रेडमिल का स्विच बंद किया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर सीआर दिया। इस बीच शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सका. सक्षम इंजीनियर था. वह अपने पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ जंक्शन समेत तीन रेलवे स्टेशनों का केंद्र ने बदला नाम, जान लीजिए

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि सक्षम की मौत ट्रेडमिल में करंट आने की वजह से हुई। जिम में जब वह वर्कआउट कर रहा था, उसी वक्त ट्रेडमिल में करंट आ गया. सक्षम करंट की चपेट में आ गया। इस मामले में सक्षम के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने बताया कि लपरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा