जुलाई में भी मिल रहा है लोगों को मई जैसी गर्मी का आनंद
संवाददाता /संजीत मिश्रा
जनपद /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में लोग इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं मलमास के महीने में मैं भी लोगों ने गर्मी से निजात नहीं पाई गर्मी की स्थिति इतनी दयनीय है कि लोग मई के महीने की गर्मी का एहसास जुलाई के महीने में कर रहे हैं जुलाई के महीने में जहां बरसात होनी चाहिए जिससे लोगों को थोड़ा सा राहत मिल सके वहीं पर दिन में इतनी तगड़ी धूप हो रही है लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है इस भीषण गर्मी में लोग बहुत जरूरी कार्य पड़ जाने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं नहीं तो लोग दिनभर पंखा और कूलर के पास ही बैठे रहते हैं।
प्रयागराज में बारिश भी नहीं हो रही है जिसकी वजह से मौसम में ठंडक नहीं है दिन में तगड़ी धूप हो जाती है जिसकी वजह से ना लोगों को दिन में राहत ना तो रात में राहत मिल रही है इस समय इस भीषण गर्मी में कूलर और पंखा भी फेल हो गए हैं मल मास के महीने में अगर बरसात हो जाती तो लोग थोड़ा सा राहत की सांस लेते। मल मास के पावन महीने में प्रतिवर्ष इंद्रदेव खुश हो जाते थे लेकिन इस बार जुलाई के महीने में भी लोग मई का आनंद ले रहे हैं।
शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर सन्नाटे की स्थिति दिख रही है।
दिल्ली: जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत