दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर एक लड़के की हत्या कर दी। लड़का नाबालिग था और घर से दूध लेने निकला था। जहां रास्ते में उसकी 4 लड़कों से बहस हुई जिसके बाद उन चारों ने इसका खून कर दिया।
दिल्ली: तिगड़ी थाना इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर चार लड़कों ने एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद फर्मान खान (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को भी सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत 4 को गिरफ्तार किया है। बालिक आरोपी की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत
पुलिस ने बताया कि वारदात के कुछ ही घंटे बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएचओ रजनीश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुमित, दीपक, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, संदीप दहिया और सुरेंद्र की टीम बनाई गई थी। टीम ने गुप्त सूचना के बाद चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम तिगड़ी थाना पुलिस को एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर चारों तरफ खून बिखरा हुआ मिला। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घायल नाबालिग को उसकी मां और बहन लेकर अस्पताल गए हैं। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मोहम्मद फर्मान खान के रूप में की गई। पुलिस को अस्पताल में फर्मान की बहन मिली। उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई घर के पास में ही एक दुकान से दूध लेने गया था। इसी दौरान चारों लड़कों ने उसके भाई से नशे के लिए पैसे छीनने की कोशिश की थी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आगे उसने बताया कि इससे पूर्व में भी आरोपी उसके भाई से लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। पुलिस ने फर्मान की बहन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।