Home » क्राइम » अस्पताल से एक युवक की बाइक हुई चोरी, बाइक चोरी होने से युवक परेशान

अस्पताल से एक युवक की बाइक हुई चोरी, बाइक चोरी होने से युवक परेशान

 बाइक चोरी होने के बाद भी पुलिस ने चोरी के खिलाफ नहीं ले रही एक्शन जिसकी चर्चा बाजार वासियों में है।

जनपद /प्रतापगढ़ UP

अस्पताल में आए युवक की बाइक उचक्के उठा कर ले गए थोड़ी देर बाद वापस लौट कर आया तो देखा की बाइक नहीं थी उसने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। वही लगातार हो रही चोरी की वारदात से लोग डरे और सहमे हैं। बाइक चोरी की घटना से अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी करना खतरे से खाली नहीं है।

कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पवन कुमार जायसवाल पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को अपने किसी मित्र से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे जैसे ही उन्होंने बाइक खड़ी कि और अपने मित्र से मिलकर वापस लौटे तो उस स्थान पर बाइक नहीं मिली, काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक के बारे में कुछ पता नहीं चला तो युवक ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।

  • एक ही सप्ताह में दो बाइक चोरी हो चुकी है 
  • सीसीटीवी गायब कर के चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम

पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार बाइक चोरी की घटना तो अब आम बात हो चुकी है। कुछ दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को अपना निशाना बनाया और वहां से उखाड़ ले गए उसके बाद लगातार एक से बढ़कर एक चोरी को अंजाम दे रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व नाजियापुर गांव के रहने वाले छेदीलाल की बाइक उचक्के उठा ले गए वह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अस्पताल में आया हुआ थे। वही एक सप्ताह में लगातार दो बाइक चोरी होने से लोगों में दहशत है मरीजों के तीमारदार अब अपनी बाइक संभाले या अपने मरीज को यह प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है। वहीं पुलिस प्रशासन मामले में मौन दिखाई दे रही है। कई चोरिया होने के बावजूद भी पुलिस एक्सन में नहीं नजर आ रही है।

संवाददाता रवि विश्वकर्मा

ग्वालियर पर कांग्रेस का फोकस क्यों, पिछली बार कैसे थे नतीजे?

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News