पर्यावरण विभाग की सतर्कता से आने वाला समय हंसता खेलता जीवन होगा।
संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
यूपी /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के अंतर्गत 50 गांव को शामिल किया गया है। इन प्रत्येक गांव में इस समय पेड़ लगाने की होड़ सी मची है ।कितने मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक, ग्राम प्रधान पेड़ों के साथ सेल्फी लेते मिल जाएंगे और उनका नाम पेपर में मोटे मोटे अक्षरों में लिख दिया जाता है और वह भी अपनी फोटो को देखकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
ग्राम प्रधान संदीप पटेल बताते हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1500 से 2000 के बीच पेड़ लगाने को मिलते हैं। यदि हम 1500 के आंकड़े के साथ यदि हर साल 25 परसेंट पेड़ बचाने में सफल होते हैं ।तो ब्लॉक श्रृंगवेरपुर में 375×50=18750 पेड़ हर साल तैयार होने चाहिए ।
सेल्फी लेने के बाद रखरखाव के अभाव में हमारा पर्यावरण ज्यों का त्यों बना रहता है। हमें और सरकार को ध्यान देने की जरूरत है कि पेड़ लगाने से अधिक रखरखाव पर ध्यान देना चाहिए और मंत्री, ग्राम प्रधान या कोई भी नेता जिस पेड़ के साथ सेल्फी ले उस पेड़ को हर साल अपनी निगरानी में लेना चाहिए।
गंगा के बढ़ते जल स्तर से बाधित हुई नाव सेवा