पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की भूमिका को देखते हुए गरोठा विधायक ने किया वृक्षारोपण
जनपद, झांसी
तहसील तहरोली
गुरसराय/ आपको बता दे की गुरसराय के अंतर्गत लोड़ी मै शंकर भगवान के मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमे त्यागी मूर्ति खेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आयोजन किया।
आयोजन के तहत वृहद रूप से फलदार और छायादार पेड़ों को लगाया गया। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में पौधों के योगदान को बताते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
जिसमे सभी अध्यापकों के साथ से सभी बच्चों को भी वृक्षारोपण में शामिल किया गया और वहां के सभी ग्रामवासी भी उपस्थित हुए।
पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की भूमिका को देखते हुए इस पौधारोपण को जनांदोलन बनाकर हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य ही लगाने चाहिए।
जिसमे चीफ अतिथि पंडित जवाहरलाल राजपूत आए और उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन प्राप्त किए जिसके बाद वृक्षारोपण किया और गांव वालो को सुझाव दिया की आप सभी पेड़ पौधों का विशेष ध्यान दे क्यों की हमारा जीवन इन्ही पर निर्भर है यह हमे प्राण वायु देते है। जिससे हमे वृक्षारोपण करना चाहिए ।
K.I.C के प्रधानाचार्य धन प्रसाद तिवारी ने बच्चो से वृक्षारोपण पर निबंध भी लिखवाया और चित्र भी बनवाए। इस अवसर पर सभी को मिठाई भी वितरित की गई।
इसे भी पढें – पर्यावरण के साथ हंसता खेलता जीवन