राहगीरों को मोहर्रम माह में शर्बत व पानी पिलाकर बुझाया प्यास, बच्चो का सपना हुआ साकार
संवाददाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत के जेठवारा मार्ग पर नोजवानो ने बच्चो का सपना साकार किया और राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर मोहर्रम के महीने में पानी पिलाने वाला बच्चो का पसंदीदा (छबील) के रिवाज को पूरा किया।
मोहर्रम माह में शर्बत व पानी पिलाने का रिवाज सदियों से चलता चला आ रहा है। मोहर्रम माह लगते ही बच्चे खुशियों से झूम उठते हैं और शुरुआती दौर से लोगो से चंद पैसा यानी सहयोग के तौर पर चंदा इकठ्ठा करना शुरू कर देते हैं। दोस्त, पड़ोसी, एवं नवजवानों से सहयोग लेकर एक छबील बनाते हैं जिसमे खूबसूरती के लिए तरह तरह के हाथ के कला का बच्चे अपना प्रदर्शन दिखाते हैं और उसमे घड़ा रखकर राहगीरों को पानी पिलाते हैं वही शिलशिला शादियों से बच्चे मनाते आ रहे हैं। उसी क्रम में नोजवानो ने संकल्प लिया के राहगीरों को शर्बत पिलाकर बच्चो के सपनो को साकार किया जा सके। इस मौके के पर मुख्य रूप से मोहम्मद मुमताज, सहजादे, मोहम्मद असलम, निजाम उद्दीन, अमजद, पप्पू आदि लोह मौजूद रहे।
इन्हें भी देखें – मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध