Home » दुर्घटना » बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत

बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत

बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत

बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत।

झांसी में सड़क के किनारे खड़े दंपती को एक बाइक ने कुचल दिया। हादसे में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को गंभीर चोट आई है। और साथ ही इस हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया है। उसे भी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर महिला के शव परिजनों को सौंप दिया।

बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत
मुन्‍नी देवी फाइल फोटो

 

झांसी के गरौठा तहसील के गुरसराय थाना क्षेत्र के फरीदा गांव निवासी महेश कुमार यादव ने बताया कि “मेरी भाभी मुन्नी देवी (58) के पैरों में दर्द था। शुक्रवार शाम को बड़े भाई बृजपाल भाभी मुन्नीदेवी को डॉक्टर को दिखाने गुरसराय गए थे। शाम करीब 7 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। एरच रोड पर सिद्धबाबा मंदिर के पास बड़े भाई ने गुटका लेने के लिए दुकान के पास बाइक रोकी थी। और दुकान से गुटका लेने लगा।

दोनों सड़क किनारे बाइक के पास खड़े थे। तभी पीछे से तेज गति में आई एक बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। इस घटना में मुन्नी देवी, उनके पति बृजपाल और बाइक सवार रोहित अहिरवार घायल हो गए थे। तीनों को गुरसराय सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां से मुन्नी देवी को झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। झांसी में ही इलाज के दौरान मुन्नी देवी की मौत हो गई।”

मुन्नी देवी की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते शनिवार को मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मुन्नी देवी के पति बृजपाल सिंह यादव खेती-बाड़ी करते हैं। उनके पास 10 एकड़ जमीन है। बृजपाल अपने एक बेटा और दो बेटियों की शादी कर चुके हैं।

इसे भी पढें – मोहर्रम में बच्चो का सपना हुआ साकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News