Home » पर्यावरण » वन विभाग सहित 25 विभागों द्वारा वृक्षारोपण का 1105967 लाख लक्ष्य पूर्ण

वन विभाग सहित 25 विभागों द्वारा वृक्षारोपण का 1105967 लाख लक्ष्य पूर्ण

वृक्षारोपण

वन विभाग सहित 25 विभागों द्वारा वृक्षारोपण का 1105967 लाख लक्ष्य पूर्ण, सभी के सहयोग से जनपद में हुए 1105967 पौधरोपण-प्रभागीय वनाधिकारी

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नंदन वन, आयुष वन व ग्राम वन, रहें आकर्षण व कौतुहल का केन्द्र

भदोही 22 जुलाई 2023-वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2023 कार्यक्रम का नोडल विभाग पर्यावरण, जल, जलवायु परिवर्तन विभाग के आवरण में प्रभागयी वनाधिकारी श्री नीरज आर्य ने कार्यक्रम की कार्ययोजना व प्रसंगिकता पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्षा काल में वन विभाग एवं जनपद के अन्य विभागों द्वारा 22 जुलाई को 1105967 एवं 15 अगस्त को 213459 सहित कुल 1319426 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस मुहिम में वन विभाग 350200, पर्यावरण विभाग 45000, ग्राम विकास विभाग 531020, पंचायती राज विभाग 54000, नगर विकास विभाग 12681, लोक निर्माण विभाग 7000, सिचाई विभाग नहर 8000, रेशम विभाग 19000, कृषि विभाग 106000, पशुपालन विभाग 4000, सहकारिता विभाग 2380, उद्योग विभाग 7000, माध्यमिक शिक्षा 3015, बेसिक शिक्षा 15000, श्रम विभाग 1900, परिवहन विभाग 1800, उद्यान विभाग 66000, पुलिस विभाग 6300, स्वास्थ्य विभाग 5000, आवास विभाग विकास 4000 , सहित अन्य विभागों द्वारा आज 1105967 लाख पौधरोपण के साथ 15 अगस्त तक कुल 1319426 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित है।

डीएफओ नीरज आर्य ने बताया कि भदोही जनपद में दो ग्राम सभाओं में आयुष वन की स्थापना की जा रही है। पिपरीस रमैया ग्रा०स० वि०ख०- भदोही 2. कसिदहाँ ग्रा०स० वि०ख० – ज्ञानपुर। भदोही जनपद के समस्त ग्राम सभाओं में एक-एक ग्राम वन की स्थापना की जा रही है।

भदोही जनपद के अन्तर्गत जनपद के 07 औद्योगिक इकाईयों द्वारा मियावाकी पद्धति पर नन्दन वन की स्थापना की जा रही है। 1. मे0 मीरा इण्डस्ट्रीज कार्पेट सिटी भदोही । 2. मे0 कार्पेट इण्टरनेशनल, हरियाव, भदोही । 3. मे0 चन्द्रा वूलेन प्रा०लि० उगापुर, भदोही । 4. मे0 रूपेश कुमार एण्ड ब्रदर्स बीड़ा, भदोही । 5. मे0 ओ.बी.टी. प्रा०लि०, गोपीगंज, भदोही 6.मे0 पी0 सन्स प्रा०लि०, मर्यादपट्टी, भदोही । 7. मे0 चम्पा डाईंग, ज्ञानपुर रोड, भदोही । हरीतिमा एप्प के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा पौधों का जियो टैगिंग का कार्य किया जायेगा। जिसका प्रशिक्षण समस्त विभागों को दिया जा चुका है।वन विभाग द्वारा जी०आई०एस० फील्ड मैप के माध्यम से समस्त वृक्षारोपण स्थलों का पॉलीगान बनाकर पी०एम०एस० पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज आर्य ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा आज 22 जुलाई को कुल 1105967 लाख पौधरोपण किया गया। पौधरोपण स्थल में जनपद के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, संगठनों एवं भदोहीवासियों ने व्यापक तौर पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया जनपद मे वृक्षारोपण में आम, जामुन, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, सहजन, सागवन, शीशम, चिलबिल आदि फलदार व उपयोगी वृक्ष लगाये जा रहे है। इसी क्रम में 15 अगस्त को 213459 लाख वृक्षारोपण किये जायेंगे।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि तहसील परिसर ज्ञानपुर, भदोही, औराई, के साथ समस्त खण्ड विकास कार्यालय एवं नगर पंचायत/नगर पालिका कार्यालय परिषद-भदोही, सूरियावॉ, अभोली, डीघ, औराई, ज्ञानपुर, सहित जनपद के सभी विद्यालयों, कार्यालयों में बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है।

कालीन नगरी का पर्याय एकमा/एक्सपो मार्ट, बीडा, कालीन उद्यमी, एवं विभिन्न समाजिक संगठनों, समाज सेवियों, संस्थाओं, व भदोहीवासियों ने पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

इसे भी ध्‍यान दें – बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News