पहली पत्नी की मौत के बाद एटा के युवक ने शिक्षिका से दूसरी शादी की। शादी के दो साल बाद शिक्षिका पत्नी की पति की दौलत पर नीयत बिगड़ गई और वो घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो गई।
एटा कोतवाली नगर में शहर के मोहल्ला महाराणा प्रताप नगर निवासी नीरज कुमार जैन ने पत्नी इति कुलश्रेष्ठ निवासी मुरादाबाद के खिलाफ चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि पहली पत्नी की डेंगू के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरी शादी 16 फरवरी 2021 को इति कुलश्रेष्ठ के साथ हुई थी। वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका है।
रखी थी ये शर्त
शादी से पहले ही शर्त रखी गई कि दो दिन बाद नौकरी से इस्तीफा देना होगा, लेकिन शादी के बाद नौकरी नहीं छोड़ी और आना-जाना करती रहीं। आरोप है कि 23 जून को पहली पत्नी की सोने की चूड़ी, चेन, अंगूठी आदि आभूषण सहित 165500 रुपये अलमारी से चोरी करके अपने मायके चली गईं। साथ में चाबी भी ले गईं।
ये भी पढ़ें-वन विभाग सहित 25 विभागों द्वारा वृक्षारोपण का 1105967 लाख लक्ष्य पूर्ण
दर्ज कराई एफआईआर
इस बारे में जानकारी करने पर पत्नी ने बताया कि अपने पिता सुरेशचंद्र और बहन प्रवृति के कहने पर जेवर आदि लाई हूं। वापस करने के लिए गुमराह किया, लेकिन वापस नहीं किए। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दंपती का आपसी मामला है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।