Home » क्राइम » प्रयागराज : ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद आखिरकार राहत पा ली है जानें क्‍यों?

प्रयागराज : ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद आखिरकार राहत पा ली है जानें क्‍यों?

ऑनलाइन ठगी

प्रयागराज के लोगों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद आखिरकार राहत पा ली है! साइबर सेल की टीम ने कुछ ही दिनों में उन्हें तकरीबन 1.90 लाख रुपए वापस करवा दिए। अब पीड़ितों के चेहरे खिले हुए हैं।

प्रयागराज  : साइबर क्राइम के जरिए ऑनलाइन ठगों ने लोगों की कमाई पर डाका डालने का प्रयास किया था। लेकिन प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल ने धीरे-धीरे इन ठगों को कारगर बना दिया है। एक हफ्ते की मेहनत के बाद, टीम ने तीनों पीड़ितों को उनके पैसे वापस करवा दिए। इस कदम से ठगी का शिकार होने वाले लोगों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है।

ईशान मिश्रा 90,000/- लौटाया
               ईशान मिश्रा 90,000/- लौटाया

वर्तमान समय में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने लगातार कोशिश की है। डीसीपी नगर दीपक भूकर के मुताबिक, एसीपी क्राइम और साइबर थाना की साइबर क्राइम सेल ने साइबर क्रिमिनल्स पर लगाम लगाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसके फलस्वरूप, जिन लोगों को ठगा गया था, उन्हें उनके पैसे वापस मिल गए हैं।

शिव कैलाश का 15,146 लौटाया गया
शिव कैलाश का 15,146 लौटाया गया

नौशाद अली पुत्र कुर्बान अली के बैंक खाते से ठगों ने 84,682 रुपए ठग लिए थे, वह भी झांसे से। इसी तरह, शिव कैलाश के पुत्र गंगाधर यादव निवासी कोरांव जनपद के 15,146 रुपए और ईशान मिश्रा के पुत्र स्वर्गीय अशोक मिश्रा निवासी जार्ज टाउन के बैंक खाते से 90,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायत प्राप्त हुई थी।

साइबर सेल टीम ने तीनों पीड़ितों के पूरे पैसे वापस करा दिए हैं। पैसे वापस मिलने पर पीड़ित लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि साइबर सेल टीम ऑनलाइन ठगी करने वालों के पीछे लगी हुई है।

इसे भी पढें – 24 घण्‍टे में गंगा-यमुना के जलस्तर में 10 सेमी. बढ़ोत्‍तरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर