Home » राष्ट्रीय » चंद्रशेखर ‘आज़ाद’ का जन्मदिवस मनाया गया

चंद्रशेखर ‘आज़ाद’ का जन्मदिवस मनाया गया

23 जुलाई को अमर शहीद चंद्रशेखर ‘आज़ाद‘ का जन्मदिवस मनाया गया। आप थे वो महान व्यक्ति, जिनकी कहानियों से हमें प्रेरित होने का सौभाग्य मिला। और आज भी, आप हमारे साथ हैं। आपकी यादें कभी भी हमारे दिल से नहीं जाएंगी।

आपके होने ने मेरे जीवन की दिशा निर्धारित कर दी है। मैं नहीं जानता कि आपके बिना मैं कितना सहेंगा, लेकिन हाँ, आपके आदर्शों को कभी भी कलंकित नहीं करूंगा। आपकी आत्मा हमेशा इस जीवन में मेरे साथ रहेगी।

आपके बलिदान, त्याग, पुरुषार्थ और हार न मानने वाले जीवन को सादर नमन। हम आपके रक्त से सजी भूमि को धन्यवाद देते हैं और हमारा धन्यवाद है उस देश का, जिसमें आप जैसे महान वीर ने जन्मा।

हम सभी राष्ट्र के आभारी हैं, देश के अमर योद्धा के। हे महावीर, हमारी शुभकामनाएं आपको जन्मदिन पर। हम सभी आपका आशीर्वाद चाहते हैं, ताकि हम सब मिलकर अपने प्यारे भारतवर्ष की सुख, शांति और समृद्धि में अपना-अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें।

इन्हें भी देखें विधायक शिकायत करने के बाद भी नहीं बनी रोड

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS