श्रृंगवेरपुर के रामचौरा में 51 फिट की अष्टधातु की मूर्ति और निषाद राज का अद्भुत पार्क बन रहा है
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
जनपद/ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक अंतर्गत रामचौरा में राज निषाद राज और राजा रामचंद्र जी की अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना की गई अष्टधातु की मूर्ति की लंबाई लगभग 51 फीट है जिस पर मूर्ति की स्थापना की गई है उसकी लंबाई लगभग 30 फीट है कुल मिलाकर लगभग मूर्ति की हाइट 80 फीट के आसपास है यह पार्क लगभग 15 बीघे में निषाद राज का पार्क बन रहा है।
ये भी पढ़ें- 24 जुलाई का राशिफल इन राशियों के लिए शुभ दिन
जिसकी लागत लगभग ₹320000000 की लागत से बन रहा है यहां पर आने जाने वाले पर्यटकों को अंदर कैंटीन में नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी और अंदर अच्छी गार्डन की व्यवस्था की गई है यहां नजदीक में यह पहला पार्क है जो लगभग ₹320000000 की लागत से बन रहा है यहां पत्थर लग रहे हैं वह चुनार से मंगाया गया है यह कार्य दिसंबर 2023 में कंप्लीट मांगा गया है।
इंजीनियर अंकित सिंह द्वारा जानकारी दिया गया कि लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से निषाद राज का पार्क बन रहा है जिसमें अष्टधातु की मूर्ति लगाई गई है उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस कार्य के लिए हम लोगों को नवंबर दिसंबर तक का समय दिया गया है।
इसके अंदर हम लोगों को इस कार्य को पूरा करके देना है इस कार्य को जल्दी समाप्त करने के लिए लेबर बढा दिया गया हैं यहां पर लगभग 300 से 400 के लगभग में लेबर की संख्या है जो पूरे दिन कार्य कर रहे हैं ताकि कार्य को समय से समाप्त किया जाए यह प्रयागराज जिले का पहला पार्क होगा जो इतनी लागत से बन रहा है।