Home » स्वास्थ्य » आंखों में संक्रमण की बीमारी तेजी के साथ फैल रही है

आंखों में संक्रमण की बीमारी तेजी के साथ फैल रही है 

आंखों का लाल होना खुजली होना यही है संक्रमण की पहचान

संवाददाता संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में तेजी के साथ आंखों में संक्रमण की बीमारी फैल रही है इसकी पहचान आंखों में सूजन होना आंखें लाल हो जाना आंखों में खुजली होना आंखों को आपस में चिपक जाना इसकी पहचान है इस संक्रमण का नाम कंजेक्टिवाइटिस आंखों की बीमारी संक्रमण के साथ बहुत तेजी से फैल रही है।

ये भी पढ़ें-32 करोड़ की लागत से बन रहा है निषाद राज का पार्क

जिसकी आंखें लाल उससे दूरी बना कर रहे। इस आंख की बीमारी की वजह से जिले के सभी आंख के डॉक्टर के यहां सुबह से लेकर शाम तक भीड़ जमा रहती है कहने का मतलब 10 दिन 15 दिन पहले जहां पर दिन भर में 50 पेशेंट आते थे वहीं पर आज 900 से 1000 पेशेंट डेली आंख के डॉक्टर के पास इलाज के लिए आ रहे हैं।

यह बीमारी संक्रमण की वजह से तेजी के साथ फैल रही है इस बीमारी से जिले में लगभग डेली 900 से 1000 लोग ग्रसित हैं अगर किसी की आंखें लाल हुई तो वह तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें यह बीमारी मौसम में नमी और गर्मी की वजह से होती है और अगर किसी को इस बीमारी से ग्रसित है तो वह काला चश्मा का इस्तेमाल करें और आपनी आंखो को ताजे पानी से धुले और डॉक्टर के बताए गए परामर्श के हिसाब से ही चलें यह बीमारी बहुत खतरनाक है जिसकी आंख नहीं उसके लिए पूरी दुनिया बेकार है।

इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए अपने आप को सुरक्षित रखें। सावधान रहें और अपने आप को सुरक्षित रखें।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News