ग्राम फरसाटोली में विवाहिता महिला ने की आत्महत्या , पर परिजनों का कहना है आत्महत्या नही हत्या, पढ़िए पूरी खबर और जानिए क्या हैं सच..
जशपुर – जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां बीती रविवार रात को एक विवाहिता महिला ने खुदकुशी कर ली। जशपुर के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली स्थित मामले में, उनके परिजन बहुत दुखी हैं। जानकारी के अनुसार, उनके पति और माता-भाई के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा शव
सूचना के मुताबिक, सोमवार सुबह उनके देवर ने पुलिस के साथ चौकी में लिखित आवेदन दिया था कि उनकी भाभी ने फांसी की फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस ने बागबहार नायाब तहसीलदार को जानकारी दी और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। घटना की पूरी जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए शव को कोतबा स्थित म्यूचरी कक्ष ले जाया गया था। लेकिन अचानक मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पत्थलगांव के डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराएंगे। इससे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सोमवार तक रुक जाएगी।पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्य सामने आएंगे।
मृतिका के परिजनों ने मृतिका के पति व माता व भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या होने का आरोप मडा है।जबकि मृतिका के पति व परिजनों ने सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद कहा है।बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है।
इधर मामले को लेकर मृतिका के पिता देवानंद से चर्चा किया गया तो उन्होंने उनके दमांद नंदकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी की शादी सामाजिक रीतिरिवाजों के अनुसार 4 वर्ष पहले हुआ था.तब से कामकाज और पारिवारिक बातों को लेकर कलह होती रहती थी.संभवतः उसी बात से नाराज होकर उनके दमांद और परिवार के लोगों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी होगी।
आरोपों में घिरे मृतिका के माता ने अपने बयान में बताया है कि उनके समधी के आरोप पूरी तरह गलत है.उन्होंने कहा कि शादी के शुरुआती दिनों में कुछ बात को लेकर अनबन हुई थी.जिसको लेकर सामाजिक बैठक में निर्णय लेकर दोनों को समझाया गया था.तब से वे अच्छे रहते थे।मृतिका के सास ने यह भी बताया कि उनके समधी के साथ आये लोगों ने उनके बेटे की जमकर पिटाई भी की है। किसमे है कितनी सच्चाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।