Download Our App

Follow us

Home » दुर्घटना » दो बाइक आपस में भिड़ी , मौके पर ही 2 की मौत

दो बाइक आपस में भिड़ी , मौके पर ही 2 की मौत

दो बाइक आपस में भिड़ी , मौके पर ही 2 की मौत वही 2 गंभीर रूप से घायल

जशपुर: जशपुर जिले में मानो मौत का तांडव चल रहा है आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, आज शाम करीब 4 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत से दो बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में घटना स्तहल पर दो युवकों की दर्दनाक मौत होने गई ।मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र में घटित हुआ है,दुर्घटना घटित में जान गवाने वाले दोनो युवक जशपुर के बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया की बताई जा रही है।

पूरी घटना में दो युवकों की मौके पर मौत एवम दो युवक घायल हो गये है। दोनों मृतक बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया के बताये जा रहे है। इस घटना में 1 घायल की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। फिरहाल लैलूंगा पुलिस शव को अस्पताल लाकर घायलों का इलाज हेतु भर्ती कराया गया है, दोनो अभी कोमा में बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया निवासी नरेश यादव पिता सिदार यादव 17 वर्ष, दुर्गेश यादव पिता हिराधर यादव 15 वर्ष, योगेश यादव पिता राजकुमार यादव तीनो अपनी स्कूटी में सवार होकर लैलूंगा से अपने गांव जा रहे थे , तभी शाम करीब 4.30 बजे पाकरगांव के समीप सामने से आ रही स्प्लेंडर चालक के साथ आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस हादसे में नरेश यादव एवम दुर्गेश यादव की मौके पर मौत हो गई, योगेश यादव की हालत अभी नाजुक और कोमे में बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- विवाहिता महिला ने की आत्महत्या , पर परिजनों का कहना है आत्महत्या नही हत्या

वही स्प्लेंडर चालक की अभी तक कोई पहचान नही हो पाई है वह भी अभी कोमे में ही है। होश आने के बाद ही कुछ बता पाने में सक्षम होगा। बहरहाल लैलूंगा पुलिस मृतकों को अस्पताल ला परिजनों को सूचना देकर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा