Home » ताजा खबरें » नहरों में पानी अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में धरना

नहरों में पानी अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में धरना

नहरों में पानी अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में धरना

7 सूत्री मांग को लेकर सोरांव तहसील में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपे

संवाददाता /संजीत मिश्रा 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा नहरों में पानी ना आना अघोषित विद्युत कटौती महंगाई के विरोध में सोरांव तहसील पर धरना प्रदर्शन कर 7 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी सोरांव को सौंपा धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पीसीसी सदस्य पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आशीष पांडे ने किया अपने संबोधन में श्री पांडे ने कहा कि नहरों में पानी नहीं आ रहा है अघोषित विद्युत कटौती महंगाई से जनता में हाहाकार मचा हुआ है।

आदि तमाम मुद्दों को लेकर के उपजिलाधिकारी सोरांव में योगी सरकार मुर्दाबाद बिजली पानी जो दे ना सके वह सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है आदि नारों से पूरा सोरांव तहसील गूंज उठा कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद तिवारी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें- मैं सीमा नहीं हूं, मैं भारत लौटूगी – अंजू

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश सिंह दिवाकर भारती ओमप्रकाश सरोज जंग बहादुर पटेल अभय राज सरोज घनश्याम पटेल नंदू पासी लालजी तिवारी इत्तेफाक रामचंद्र मिश्रा पंचू पासी अभिषेक एडवोकेट प्रदीप सरोज दयाराम पटेल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे महिला कांग्रेस की नेता माधवी सिंह के नेतृत्व में तमाम महिलाएं उपस्थित रही।

#सरल_पहल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News