एटा: बैठक में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया,
बैठक मे कई व्यापारिक एवम सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई,
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने एक ज्ञापन डीएम अंकित अग्रवाल कों सौपा,
एटा नगर में जल निगम एटा द्वारा डाली गई सीवर लाइन के संदर्भ में दिया गया ज्ञापन,
ज्ञापन मे जल निगम एटा द्वारा डाली गई सीवर लाइन में मानक के अनुरूप कार्य न किए जाने के संदर्भ में था,
ज्ञापन में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने कहा,
जल निगम एटा द्वारा शहर मे डाली गई सीवर लाइन का कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया गया है-अध्यक्ष अतुल राठी,
जगह जगह सीवर लाइन डालने के बाद की गई इंटरलॉकिंग आदि सड़क बनने के बाद से ही बैठी हुई है-अतुल राठी अध्यक्ष व्यापार मंडल
सीवर लाइन को जल निगम एटा द्वारा नगर पालिका परिषद एटा को जब ही सौंपा जाए जब किसी उच्च अधिकारी से इस सीवर लाइन की गुणवत्ता आदि की व्यापक जांच करा ली जाए-अध्यक्ष अतुल राठी,
ये भी पढ़ें- ChatGPT का एंड्रॉयड एप भारत में प्ले-स्टोर पर हुआ लाइव
ज्ञापन देने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से अशोक सर्राफ ,कल्लू मियां,राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स,अध्यक्ष अतुल राठी, डेविड जैन,कैलाश जैन ,अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, संजीव जैन, संजीव वार्ष्णेय,प्रसून वार्ष्णेय, गणेश वार्ष्णेय,प्रवेश मिश्रा उमेश प्रताप सिंह सहित अनेकों पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य मौजूद रहे।