Home » स्वास्थ्य » प्रयागराज में प्रोफेसर के पद तैनात डॉक्टर राज कुमार चौधरी कब होगी जांच

प्रयागराज में प्रोफेसर के पद तैनात डॉक्टर राज कुमार चौधरी कब होगी जांच

सरकारी डॉक्टर की काली कमाई का साम्राज्य शासन ने अगर इस डॉक्टर की जांच कराई तो कार्रवाई होना तय

  • सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अपनी निजी हॉस्पिटल मे करते ईलाज

चायल: सराय अकिल क्षेत्र संचालित हो रही संजीवनी हॉस्पिटल जो मानक विहिन है इस अस्पताल मे कई गलत काम करने ठैका लेती है हॉस्पिटल मे संचालिका मनीषा चौधरी इनके पति जो प्रयागराज के सरकारी हॉस्पिटल मेडिकल मे प्रोफेसर पद पर तैनात है लेकिन साहब को प्राइवेट हॉस्पिटल से फुर्सत ही नही मिलती है सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक साहब अपनी हॉस्पिटल मे मरीजो देखा करते है सरकारी हॉस्पिटल के मरीजो अपनी निजी हॉस्पिटल मे बुलाकर करते है।

ये भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि के करोड़पति गनर ने नियम भी रखे ताक पर

इलाज के नाम पर मरीजों से वसूलते हैं रकम डॉक्टर ने अकूत संपत्ति का काला साम्राज्य खड़ा कर लिया है यदि शासन इस डॉक्टर अकूत संपत्ति जी जांच कराई जाए तो इस डॉक्टर के ऊपर कारवाई सुनिश्चित होगी।

इतना ही नहीं इस सरकारी डॉक्टर के पास काली कमाई का साम्राज्य खड़ा कर रखा है काली कमाई से कई जगहों पर प्लॉट खरीद रखें हैं।

  1.  बसुहार ग्राम सभा में करीब करोड़ों रुपए के ऊपर प्लॉट ले रखा है जो लगभग 18 विश्वा का बताया जा रहा है 
  2.  प्रीतम नगर प्रयागराज में लगभग 2 करोड़ का आवास जो बताया जा रहा है 
  3. इस तरह झलवा स्थित 400 वर्गगाज प्लॉट है जिसकी कीमत करोड़ रुपये की बताई जा रही हैं अखिरकार इस सरकारी डॉक्टर के पास इतनी अकूत संपति कहा से कमाई हैं।
  4. यदि हम बात करे संजीवनी हॉस्पिटल की तो जिसकी कीमत लगभग तीन से चार करोड़ रुपये बताई जा रही हैं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अगर इस भ्रष्ट सरकारी डॉक्टर की संपति की जांच कराई तो कार्रवाई होना तय है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News