Home » धर्म » शिव भक्तों के नारों से गूंजा पंडेश्वर धाम

शिव भक्तों के नारों से गूंजा पंडेश्वर धाम

उमस भरी गर्मी में भी शिव भक्तों कि श्रद्धा को नहीं रोक पा रहे हैं, शिव भक्तों के नारों से गूंजा पंडेश्वर धाम।

संवाददाता /संजीत मिश्रा
जनपद/ प्रयागराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के पांडेश्वर धाम पड़िला महादेव मंदिर में मलमास के पावन महीने में शिव भक्तों द्वारा शिव के जयकारे से गुंजा पांडेश्वर धाम यह पाडिला महादेव का मंदिर बहुत पुराना है और यहां की खास बात है यहां पर बैजू बाबा का भी मंदिर है जो भी शिव भक्त दर्शन करने के लिए जाते हैं वह पहले बैजू बाबा का दर्शन करके उसके बाद शिव जी का दर्शन करते हैं जलाभिषेक करते हैं।

आपको बताते चलें ऐसी यहां की मानता है जैसा कि पूर्वजों द्वारा कहा जाता था कि बैजू बाबा ने शिव जी को खुश कर लिया था और शिव जी प्रसन्न होकर बैजू बाबा के समक्ष प्रकट हुए और बैजू बाबा से बोले मांगो आपको क्या मांगना है बैजू बाबा ने भगवान शिव से वरदान में मांगा कि पहले हमारी पूजा करके उसके बाद आप की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की जानी चाहिए तभी उनकी पूजा सफल मानी जाएगी तब से पहले बैजू पीछे नाथ यही परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है और आज भी वही परंपरा चल रही है।

शिव भक्तों के नारों से गूंजा पंडेश्वर धाम
पंडेश्वर धाम

इस वर्ष शिव भक्तों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है पहले श्रावण मास फिर मलमास के बाद फिर 15 दिन का श्रावण मास लगेगा शिवभक्त अगर चाहे तो भोलेनाथ को प्रसन्न करने का बहुत ही अच्छा मौका है और हम लोगों को 2 महीने का समय मिल है और शिव भक्त जोर शोर से नारा भी लगाते हैं जिससे पदीला धाम में बोल बम के नारा से गूंज उठता है और इतनी भीड़ गर्मी को भी नहीं देख रहे हैं।

शिव भक्त वहां पर इतनी भीड़ लग जाती है कि लोगों को दो 2 घंटे लाइन में लगना पड़ता है फिर भी शिव भक्तों की श्रद्धा बहुत ही अनोखी है जैसा कि शिव जी औघड़ दानी भी कहे जाते हैं उसी तरह शिवभक्त भी औघड़ दानी हो गए हैं और शिव जी की भक्ति में लीन हो गए हैं ना उनको गर्मी का डर ना ही भीड से मतलब है इस समय शिव भक्तों को केवल शिवजी ही दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – 7 महिलाओं को कार ने मारी जोरदार टक्कर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News