संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
जनपद /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक के अंतर्गत मलक बलाउ बिछिया, कूड़ा, लालू डी, बाबा का पूरा, मंसूराबाद, नवाबगंज के किसान वर्षा न होने से किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ बारिश ने देश के कई हिस्सों में तबाही मचाई हुई है ।वहीं यूपी समेत 221 जिले सूखे की ओर अग्रसर है। किसान उधो पटेल का कहना है कि किसी तरह हम लोगों ने पानी की व्यवस्था करके धान की रोपाई तो कर दी पर वर्षा न होने से हमारे खेत के धान सूख रहे हैं ।
उद्धव पटेल बताते हैं कि बड़े किसानों के पास खुद की बोरिंग होती है। वह तो पानी की व्यवस्था कर लेते हैं पर छोटे किसान जिनके पास खुद की बोर नहीं होती उन्हें पानी के लिए बहुत अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वह सिर्फ इंद्रदेव के ऊपर आश्रित रहते हैं ।
उन्होंने बताया 1 बीघा खेत में धान की रोपाई में लगभग 6000 से 7000 शुरुआती खर्च पड़ता है। उसके बाद इंद्रदेव पर आश्रित हो जाते हैं ।लगता है हमारी खेती बिना पानी के खराब हो जाएगी एक तरफ कमरतोड़ महंगाई दूसरी तरफ सूखती खेती अब तो किसान रामभरोसे।
इन्हें भी पढ़ें – सोते समय हालत बिगड़ने से सगे भाई-बहन की मौत