Home » टेक्नोलॉजी » WhatsApp में भी आया शॉर्ट वीडियो का फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp में भी आया शॉर्ट वीडियो का फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp ने शॉर्ट वीडियो मैसेज का फीचर रिलीज किया है यानी अब आप किसी मैसेज का रिप्लाई वीडियो से भी कर सकेंगे।

पहले रिप्लाई के लिए टेक्स्ट और ऑडियो का ऑप्शन आता था। यह रियल टाइम वीडियो मैसेज होगा जो कि 60 सेकेंड का होगा।

इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक नया फीचर जारी किया है। WhatsApp ने शॉर्ट वीडियो मैसेज का फीचर रिलीज किया है यानी अब आप किसी मैसेज का रिप्लाई वीडियो से भी कर सकेंगे। पहले रिप्लाई के लिए टेक्स्ट और ऑडियो का ऑप्शन आता था। यह रियल टाइम वीडियो मैसेज होगा जो कि 60 सेकेंड का होगा। WhatsApp ने कहा है कि यह शॉर्ट वीडियो रिप्लाई मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।

WhatsApp के इस फीचर को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस नए अपडेट के बारे में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। व्हाट्सएप का कहना है कि इस वीडियो मैसेज का इस्तेमाल बर्थ विश के लिए भी किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

टेक्स्ट बॉक्स के बगल में ही वीडियो मैसेज का ऑप्शन दिखेगा। डिफॉल्ट रूप से वीडियो मैसेज में ऑडियो म्यूट रहेगा, लेकिन आप अपनी सुविधानुसार इसे ऑन कर सकते हैं। इस फीचर को पाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप एप को अपडेट कर सकते हैं।

अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो प्लेटफॉर्म पर लुक और सिक्योरिटी को बढ़ाता है। WhatsApp ने ट्रांसफर चैट फीचर के साथ-साथ साइलेंस अननोन कॉलर फीचर और कई नए फीचर अपडेट को जारी किया है।

सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि व्हाट्सएप iOS पर एप वर्जन 23.14.79 जारी कर रहा है। नए अपडेट में यूजर्स एक्सपीरियंस और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि आईओएस के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप अपडेट में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News