Home » ताजा खबरें » सोते समय हालत बिगड़ने से सगे भाई-बहन की मौत

सोते समय हालत बिगड़ने से सगे भाई-बहन की मौत

किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे सभी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मौत का कारण सर्पदंश बताया।

Lalitpur News: मड़ावरा में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे भाई-बहन की बुधवार देर रात अचानक हालत खराब होने से मौत हो गयी, जबकि उनके चचेरे भाई की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद की नई ड्रेस देख बजी लोगों के दिलों की घंटी

जांच-पड़ताल के बाद मकान को सीज कर दिया गया। देर रात चिकित्सकों द्वारा पुलिस अधिकारियों को भेजी गयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सर्प दंश बताया गया

ये है पूरा मामला

मड़ावरा थाना अंतर्गत ग्राम भौती में रहने वाले एक ही परिवार के राघवेन्द्र का बड़ा बेटा रीतेश (18), रीति (17), पूनम उर्फ मुन्नी (14) एवं राघवेंद्र के भाई राजेंद्र की पुत्री रश्मि (20), पुत्र जय हिन्द (17) लगभग 7 साल से कस्बा में सन्तोष पटेल के मकान में किराए से रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। रितेश बीकॉम, पूनम हाईस्कूल, रीति बीएससी बायोलॉजी, रश्मि एवं जय हिन्द बीकॉम की पढ़ाई कर रहे थे।

बताया गया कि पढ़ाई करने के बाद पांचों भाई-बहनों ने रात लगभग 11 बजे दाल-रोटी खाई और फिर अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। देर रात करीब 3 बजे रीतेश, पूनम उर्फ मुन्नी एवं जय हिन्द की हालत बिगड़ गई। पहले रीतेश ने अपनी बहन को बताया कि उसकी कमर में दर्द हो रहा है, फिर पेट और सीने में तेज दर्द की शिकायत करते हुए गला रुंध जाने की बात कही, इसी प्रकार उसकी बहन पूनम उर्फ मुन्नी एवं जय हिन्द की भी हालत खराब होने लगी।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

इस पर रीति ने पड़ोस में रहने वाले दीपक को जगाकर पूरी घटना से अवगत कराया। आनन-फानन में पडोसी तीनों को लेकर मड़ावरा के अस्पताल पहुंचा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने रितेश व पूनम को मृत घोषित कर दिया, जबकि जय हिन्द की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी फॉरेन्सिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस व फॉरेन्सिक टीम ने मकान की जांच-पड़ताल कर उसे सीज कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बच्चों के शव देख बेसुध हो गया पिता

अपने जिगर के टुकड़ों के शवों को देख पिता राघवेंद्र की हालत खराब हो गयी। बार-बार वह बेहोश हो रहे थे। परिजन व पड़ोसी उन्हें संभाल रहे थे। किसी तरह पिता को संभालकर दोनों शवों को उनके सुपुर्द किया गया।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS