Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » मगरमच्छ के साथ गुजारी एक रात! घर में मचा हड़कंप.

मगरमच्छ के साथ गुजारी एक रात! घर में मचा हड़कंप.

 लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की है, जहां एक शख्स पूरी रात मगरमच्छ के ठीक ऊपर सोता है, मगर उसे इसकी खबर तक नहीं होती. जब अगली सुबह उसकी नींद खुलती है तो नीचे लेटे खूंखार मगरमच्छ को देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जब परिवार वालों को इसकी खबर लगती है, तो पूरे घर में कोहराम मच जाता है। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर की ओर भागता है. मौके पर मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा होते हैं और वन विभाग की टीम को मामले की इत्तला देते हैं, लेकिन इससे पहले की टीम मौके पर पहुंचती, वो मगरमच्छ…

ये घटना लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के फुटहा गांव की बताई जा रही है, जहां मगरमच्छ के नाम से पूरे गांव में दहशत पसर गई। बताया जा रहा है कि एक रात लाला राम नाम के एक युवक के घर मगरमच्छ दाखिल हो गया. इस खूंखार मगरमच्छ की आमद से बेखबर घर के सारे लोग, सोने चले गए। यहां लाला राम भी अपनी चारपाई बिछाकर नींद निकाल रहे थे. बीच रात उन्हें चारपाई के नीचे हल्की-फुल्की हरकत महसूस होती, लेकिन उसे नजरअंदाज कर वो सोते रहे।

ये भी पढ़ें- प्रियंका रायबरेली से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी

रात भर नीचे लेटा रहा मगरमच्छ…

अगली सुबह जब उनकी आंख खुली, तो चारपाई के नीचे का मंजर देख चीखें निकल गई. लाला राम ने देखा कि एक मोटा-ताजा और खूंखार मगरमच्छ उनकी चारपाई के नीचे लेटा आराम फरमा रहा है। तभी उनकी चिल्लाने की आवाज सुन घर वाले भी मौके पर दौड़े चले आए, जब सबने लाला राम की चारपाई के नीचे के मंजर की तस्दीकी की, तो फौरन चिल्लाते हुए घर से बाहर भाग गए। जब शोर सुनकर आसपड़ोस के लोग इकट हुए, तो घटना की जानकारी पर हर कोई हैरत में था, लिहाजा फौरन वन विभाग की टीम को मामले की इत्तला दी गई।

ये भी पढ़ें- चोरी की घटनाओं से चलाया व्यापक चेकिंग अभियान

इससे पहले की टीम मौके पर पहुंचती, गांव के लोगों ने ही एक साथ मिलकर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद, मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बोरे में बंद कर पास ही मौजूद शारदा नदी में छोड़ दिया। हासिल जानकारी के मुताबिक इन दिनों हो रही मुसलाधार बारिश के चलते, बाढ़ जैसी परिस्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते मगरमच्छ बाहर आया होगा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा