Home » ताजा खबरें » इंद्रदेव मेहरबान किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान

इंद्रदेव मेहरबान किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान 

वर्षा न होने के कारण किसान विचारे बहुत ही परेशान हो चुके

 उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत काफी दिनों से वर्षा न होने के कारण किसान विचारे बहुत ही परेशान हो चुके थे और अपनी धान की खेती को सींचते सींचते बहुत ही परेशान हो गए थे। क्योंकि सिंचाई कर रहे थे तब पर भी उनकी धान की खेती सूखती ही चली जा रही थी। 

क्योंकि काफी दिनों से वर्षा नहीं हो रही थी मानो झुरा सा पड़ गया था। और सभी किसानों का ढेर सारा पैसा धान की सिंचाई में चला जा रहा था और किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी कि इतना सिंचाई करने के बाद भी पता नहीं धान होगी कि नहीं होगी क्योंकि काफी दिनों से वर्षा नहीं हो रही हैं। और पृथ्वी का जल स्तर भी काफी नीचे घटता चला जा रहा था और जब तक वर्षा नहीं होगी तब तक पृथ्वी का जल स्तर भी ऊपर नहीं आएगा और जब तक वर्षा नहीं होगी तब तक धान की खेती अच्छी नहीं देखने को मिलेगी।

सरल पहल न्यूज़

क्योंकि वर्षा होने से ही धान की खेती अच्छी होती है इसलिए सभी किसान विचारे वर्षा नहीं हो रही थी तो बहुत ही परेशान हो चुके थे। और वर्षा होने का इंतजार कर रहे थे।

तभी इंद्रदेव ने आज उन सभी किसानों को प्रसन्न कर दिया क्योंकि आज बहुत ही तेजी से वर्षा हुई और सभी धान के खेत में ढेर सारा पानी भर गया। 

अब किसान बहुत ही प्रसन्न हुए हैं क्योंकि अब उनका ढेर सारा पैसा बच जाएगा इंद्रदेव किसानों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर के आए ऐसा सभी किसानों का कहना है। क्योंकि धान की खेती करने के लिए पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है। 

संवाददाता- अनिल कुमार पटेल 

ये भी पढ़ें- झोपड़ी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News