Home » धर्म » अतुल जी महाराज के कर कमलों द्वारा प्रारंभ हुआ भागवत कथा

अतुल जी महाराज के कर कमलों द्वारा प्रारंभ हुआ भागवत कथा

समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से 25 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा भागवत कथा का कार्यक्रम 

संवाददाता/ संजीत मिश्रा 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत सम्हई ग्राम सभा में काली माता मंदिर पर साप्ताहिक भागवत का कार्यक्रम 25 जुलाई से संपन्न हुआ 2 अगस्त तक चलेगा भागवत कथा का कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से संपन्न कराया गया कथावाचक अतुल जी महाराज के कर कमलों द्वारा कथा प्रारंभ हुआ यजमान भुल्लर पांडे व उनकी पत्नी है।

ये भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बागी 8 सदस्यों पर दर्ज कराई गई FIR

भागवत कथा 25 जुलाई को कलश यात्रा निकाली गई 26 जुलाई से कथा प्रारंभ हुई 2 अगस्त को कथा समापन के बाद प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा कथा सुनने के लिए दूरदराज से लोग उनकी कथा को सुनने के लिए आते हैं शाम को कथा समापन के बाद आरती होती है आरती के बाद प्रसाद वितरण प्रसाद लेकर उसके बाद ही लोग वापस अपने घर जाते हैं अतुल जी महाराज द्वारा इतना सुंदर भागवत कथा सुनाते हैं।

रोड से आने जाने वाले लोग भी थोड़ी देर रुक कर और उनका भागवत कथा को सुनकर तब आगे जाते हैं यह कार्यक्रम सम्हई मेन रोड के बगल काली माता मंदिर पर भागवत का कार्यक्रम रखा गया है।

सरल पहल न्यूज़
7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News