पूर्व आर्मी चीफ नरवडे ने अपने बयान में कहा कि मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ है
संवाददाता /संजीत मिश्रा
मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ होने का दिया संदेश पूर्व सेना प्रमुख ने यह खुलासा किया
इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस के 30 सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए मणिपुर हिंसा प्रभावित के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को इंफाल पहुंचा मणिपुर मामले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी है पिछले 90 दिनों से जल रहा है मणिपुर राज्य को लेकर भारत के पूर्व सेना प्रमुख के द्वारा जो खुलासा किया गया उस से खलबली मच गई है पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवडे ने मणिपुर हिंसा के पीछे बीते विदेशी ताकत होने का संकेत दे दिया है उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की मणिपुर हिंसा में विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ होने का संकेत पूर्व सेना प्रमुख ने दिया रिटायर्ड जनरल नरवडे ने कहा सीमावर्ती राज्य में स्थिरता देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है उन्होंने मणिपुर में विभिन्न विदेशी संगठनों को चीन की ओर से दी जा रही सहायता का उल्लेख किया पूर्व सेना प्रमुख नरवडे ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिपेक्ष विषय पर आधारित एक चर्चा के दौरान मणिपुर में हिंसा को लेकर सवालों के जवाब में यह बात कही उन्होंने कहा मैं कहता हूं कि इसमें ना केवल विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता बल्कि मैं कहूंगा कि वे निश्चित रूप से इसमें शामिल हैं खासकर विभिन्न विद्रोही समूहों को मिल रही चीन की मदद उन्होंने यह भी कहा कि चीन कई वर्षों से इन विद्रोही समूहों की मदद कर रहा है अभी ऐसा करना जारी रखेगा।
आपको बताते हैं पूरा मामला 3 मई को मणिपुर में मैतेई समुदाय के एसटी दर्ज के खिलाफ उनकी कुकी समुदाय द्वारा विरोध मार्च का आयोजन किया गया था जिस में हिंसा भड़क उठी थी उसके ठीक दूसरे ही दिन हजारों से अधिक लोगों की भीड़ एक गांव पर हमला बोल दिया और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था उस घटना के करीब 75 दिनों के बाद 19 जुलाई को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद देशभर में भारी आक्रोश भड़क उठा सड़क से संसद तक इस घटना की निंदा की गई वीडियो सामने आने के बाद खुद प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने इसकी निंदा की और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिये।
विपक्ष का डेलिगेशन मैंतेई समुदाय से भी मिलेगा इंफाल से लौटने के बाद अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली टीम मैतेई समुदाय के पीड़ितों से मिलने के लिए सड़क मार्ग से होते हुए विष्णुपुर जिले के मोइरांग कॉलेज में एक अन्य राहत शिविर में मिलने जाएंगे विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम इंफाल पूर्वी जिले के अंकपत में आइडियल गर्ल्स इंटर कॉलेज से राहत शिविर में जाएंगे और इंफाल पश्चिमी जिले के लेंबोइर्खोगांगखोंग में एक अन्य शिविर का दौरा करने एक प्रतिनिधि मंडल रविवार सुबह राजभवन में राज्यपाल अनसुइया से मिलेगा और मणिपुर की मौजूदा स्थिति और शांति बहाल करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर खास बातचीत करेंगे।
पूरे मामले की जांच सीबीआई अपने हाथों में ले लिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मणिपुर में 4 मई में भीड़ द्वारा 2 महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है सीबीआई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में अपनी प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही शुरू करेगा।
ये भी पढ़ें- नगाड़ा बजाने के विवाद में चले ईट पत्थर
