प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के द्वारा बीते दिनों ग्राम सभा सेमरा विकासखंड बहादुरपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिछाई गई पाइप की गहराई मानक के अनुसार न होने की शिकायत पर खुदाई कराकर पाइप लाइन के गहराई की गुणवत्ता की जांच करने के कड़े निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिगहिया विकासखंड सहसों में नवनिर्मित स्मृति वाटिका के निरीक्षण दौरान DDO से स्मृति वाटिका का विस्तार करने एवं फेसिंग करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत पाली विकासखंड सहसों में पूर्व में बनाई गई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति वाटिका का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विकसित हुए पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वाटिका की देखभाल करने वाले लोगों को चिन्हित कर सम्मानित करने के निर्देश दिए।
संवाददाता / रमेश यादव
ये भी पढ़ें- पुलिस अधीक्षक ने भदोही कस्बे में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा