मेढ बाधने को लेकर भिड़े दो पक्ष चले लाठी-डंडे तीन घायल, जिसमें दो लोगों के सर फट गए और कईयों के शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं।
उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार
चायल कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहिद्दीनपुर गौस मे विवादित जमीन में मेढ बांधने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और लात घुसे जिसमें दो लोगों के सर फट गए और कईयों के शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं घटना 29 जुलाई समय करीब 12:00 बजे जब महादेव पुत्र स्वर्गीय भगवती लाल विकास पुत्र रामचंद्र वा कुलदीप पुत्र महादेव अपने परिवार के साथ विवादित जमीन को जुतवा कर मेढ बधवा रहा था तभी गांव के ही अर्जुन सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव दर्शन ज्ञान सिंह पुत्र अर्जुन सिंह गुल्लू पुत्र अर्जुन गोलू पुत्र विक्रम लाठी-डंडों से लैस होकर गाली गलौज देते हुए आए और जब इसका विरोध किया गया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए मारपीट में एक पक्ष का 2 लोगों का सर फट गया और कईयों को हल्की चोटें आई हैं मारपीट के दौरान महादेव और विकास को गंभीर चोट आई है।
महादेव ने थाने में शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को सूचित किया पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से देखते हुए घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया और रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई।
इन्हें भी पढ़ें मणिपुर हिंसा में पूर्व आर्मी चीफ नरवडे के बयान से मची खलबली