इस पावन पवित्र महीने में शिव भक्तों द्वारा की जाती है विशेष पूजा अर्चना
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत मलाक बलऊ ग्राम सभा के बिछिया गांव में आज शिवजी का निशान चढ़ाने के लिए बैंड बाजा के साथ झूमते नाचते झूमते शिवजी का निशान लेकर निकले शिवभक्त शिवजी की इस पावन महीने में शिव जी का पूजा पाठ करने का विशेष महत्व है।
मलमास और सावन का महीना शिवजी के पूजा पाठ के लिए विशेष महत्व रखता है इस माह में पूजा करने का पूरा लाभ मिलता है शिव भक्तों को इसलिए हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व शिवजी की पूजा पाठ करने के लिए रखा जाता है।
शिवजी का निशान लेकर पडिला महादेव ले जाकर शिवजी के मंदिर में निशान को चढ़ाया गया पूजा पाठ किया गया प्रसाद चढ़ाकर और प्रसाद का वितरण किया गया पडिला महादेव में ज्यादा भीड़ होने की वजह से निशान चढ़ाने वाले शिव भक्तों को थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस विभाग की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है क्योंकि पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।
ये भी पढ़ें- 12 राशियों के लिए शुभ दिन आइए जानते हैं विस्तार में
