Home » स्वास्थ्य » इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए ‘बजरंगी’, लोगों के उड़े होश

इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए ‘बजरंगी’, लोगों के उड़े होश

वैसे तो आपने इंसानों को अस्पताल पहुंचकर इलाज कराते हुए देखा होगा लेकिन यूपी के कौशांबी में बजरंगबली खुद अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए।

कौशांबी: आपने अब तक इंसानों को अस्पताल पहुंच कर इलाज कराते हुए देखा होगा, लेकिन यूपी के कौशांबी से बिल्कुल अलग तस्वीर सामने आई। यहां बंदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा। बंदर को अस्पताल में देख सभी चौंक गए। सिराथू पशु अस्पताल के गेट के पास बंदर पहुंचा तो लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया।

सिराथू पशु अस्पताल के गेट के पास शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे एक बंदर अचानक कहीं से आकर बैठ गया। लोगों ने देखा तो उसे चोट लगी थी। जानकारी के बाद पशु चिकित्सक ने बंदर का उपचार किया और उसे वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक बंदर सुबह जब पशु अस्पताल पहुंचा तो उसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बंदर ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये भी पढ़ें-सरकारी डॉक्टर के सामने मंत्री के आदेश भी हैं फीका

बंदर का किया गया उपचार

लोगों के शोर करने के बाद भी वह वहीं बैठा रहा। बंदर को चोट लगी थी वह इंतजार में वहीं बैठा रहा। जब इसकी जानकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. पीके सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंचे।

बंदर की हालत देखकर उसका वहीं पर उपचार किया। इसके बाद घायल बंदर के बारे में जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल बंदर को अपने साथ लेकर चले गए।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News